निदेशक शहरी विभाग ने बुलाई निगम अधिकारियों की बैठक, मेयर, डिप्टी मेयर के लिए कई पार्षद पेश कर चुके हैं दावेदारी
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : राजधानी शिमला में मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। एक ओर जहां मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए भाजपा पार्षदों ने दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी, तो वहीं शनिवार को निदेशक शहरी विभाग रामकुमार गौतम की ओर से इस बारे में बैठक बुलाई गई।
बैठक के दौरान उन्होंने चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अगर मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव करवाने की नौबत आती है, तो जल्द ही इस बारे मेें दोबारा बैठक की जाएगी। इस दौरान चुनाव के लिए स्थान चिन्हित किया जाएगा और चुनाव के लिए तैयारियां शुरू की जाएगी। दरअसल मेयर व डिप्टी मेयर का ढाई साल का कार्यकाल 20 दिसंबर को पूरा होने जा रहा है। ऐसे में 20 दिसंबर से पहले मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनाव करवाकर नए मेयर व डिप्टी मेयर को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।
गौर रहे कि वर्तमान मेयर कुसुम सदरेट अनुसूचित जाति रोस्टर के तहत मेयर पद पर काबिज हुई थीं। ऐसे में अब अनुसूचित जनजाति का रोस्टर लागू होगा, लेकिन अनुसूचित जनजाति को कोई भी प्रतिनिधि न होने से मेयर पद का ओपन चुनाव होगा। यहीं कारण है कि मेयर पद के लिए कई पार्षद दौड़ में आ गए हैं।
मेयर और डिप्टी मेयर की कुर्सी के लिए कई पार्षदों ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है। हालांकि पार्टी की ओर से अभी तक मेयर और डिप्टी मेयर के लिए किसी के नाम की घोषणा नहीं की गई है। मेयर पद के लिए भाजपा के वरिष्ठ पार्षद संजीव ठाकुर, शैलेंद्र चौहान, सत्या कौंडल संजय परमार, विवेक शर्मा, बिट्टू पान्ना, सुनील धर और मीरा शर्मा मेयर की दौड़ में माने जा रहे हैं। इसके अलावा ईंजन घर वार्ड की पार्षद आरती चौहान सहित कुछ अन्य ने डिप्टी मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।
एबीवीपी ने कोटशेरा में करवाई भाषण प्रतियोगिता
शिमला। विवेकानंद मेडिकल रिसर्च ट्रस्ट पालमपुर व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार जिला स्तरीय स्वामी विवेकानंद भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कोटशेरा कॉलेज में किया। इसमें विद्यालयों, महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों के 37 छात्रों ने भाग लिया। कोटशेरा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. पवन कुमार सलारिया ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। एबीवीपी के जिला संयोजक सचिन ने बताया कि यह प्रतियोगिता 15 नवंबर से 12 जनवरी तक प्रदेशभर के सभी कॉलेजों में आयोजित की जाएगी। इसमें प्रदेशभर के तीन हजार से ज्यादा शिक्षण संस्थानों के छात्र भाग लेंगे। कोटशेरा कॉलेज में जिला शिमला की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमे स्वामी विवेकानंद, शिक्षा, चरित्र निर्माण और युवा आह्वान, आधुनिक युग में स्वामी विवेकानंद की प्रासंगिकता, आधुनिक भारत निर्माता, स्वामी विवेकानंद, स्वामी विवेकानंद- दरिद्र नारायण, नर सेवा नारायण, सेवा-चिंतन, शिकागो विश्व धर्म सम्मेलन और विश्व में वेदांत, देशभक्त सन्यासी स्वामी विवेकानंद, हिंदुत्व और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद विषयों पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। एबीवीपी के नगर मंत्री निखिल ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे छात्र को संगठनात्मक उप केंद्रों पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेना होगा।
राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 51 हजार, द्वितीय को 31 हजार व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 21 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। उप केंद्र स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 11 हजार, द्वितीय को 7100 रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 2100 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। हर उप केंद्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक-एक समन्वयक को इस प्रतियोगिता को संपूर्ण करवाने का दायित्व सौंपा गया है।