हिमाचल दस्तक। देहरा
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कांग्रेस नेता जीएस बाली और कौल सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार के अड्डे की सरकार चलाने वाले कांग्रेस पार्टी के नेताओं के मुंह से शराफत का राग अच्छा नहीं लगता। सोमवार को ढलियारा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बिक्रम ठाकुर ने जीएस बाली पर करीबन संस्थान अपने ही विधानसभा क्षेत्र में खोलने तथा अन्य विधानसभा क्षेत्रों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीति के अंदर इस तरह के नेताओं को नाकाम मंत्री की संज्ञा दी जाती है। उन्होंने पूर्व आईपीएच मंत्री कौल सिंह के विभाग में हुए घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि इस घोटाले की जांच अभी भी जारी है, जिसमें कई लोग दोषी पाए गए हैं, जबकि भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के मामलों पर त्वरित कार्रवाई की है। हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिकस विकास निगम की छवि खराब करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ हुई एफआईआर का जिक्र करते हुए बिक्रम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष को आलोचना करने का पूरा अधिकार है, लेकिन यदि तथ्यों के बिना सरकार की छवि को धूमिल करने के लिए झूठे आरोप लगाए गए तो सरकार आपराधिक मामला दर्ज करने से गुरेज नहीं करेगी। सरकार ने वेंटिलेटर की खरीद में पारदर्शिता का पूरा पालन किया है तथा तकनीकी मानकों को ध्यान में रखते हुए वेंटिलेटर क्रय किए गए हैं।