नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई। समझा जाता है कि इस बैठक में महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हो सकती है।
कैबिनेट की बैठक ऐसे समय पर बुलाई गई है जब महाराष्ट्र में पिछले महीने विधानसभा के लिए हुए चुनाव के बाद अब तक कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना पाई है और इसके कारण प्रदेश में राजनीतिक संकट की स्थिति बन रही है। प्रधानमंत्री को आज दोपहर बाद ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील रवाना होना है।