प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब प्रदेश के चंबा जिले से पहले ऊना जिला आयेगे। मोदी के वीरवार 13 अक्टूबर को प्रस्तावित हिमाचल दौरे को अंतिम रूप दे दिया गया है। करीब 9:30 पीएम मोदी ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे। ऊना जिले में PM मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद ऊना रेलवे स्टेशन पर ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
ऊना से चंबा जाएंगे PM मोदी
इसके बाद पीएम पौने 12 बजे के करीब हेलीकाप्टर से चंबा के सुल्तानपुर हेलीपैड पर पहुंचेंगे। पीएम मोदी चंबा के चौगान में 12:00 बजे पहुंचेंगे। 12:00 से लेकर 1:00 के बीच में चंबा के चौगान मैदान से बल्क ड्रग्स फार्मा पाक की आधारशिला रखेंगे।