हिमाचल दस्तक। शाहतलाई
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पंचायत तलाई के 37 परिवारों का मकान बनाने का सपना पूरा होगा। उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत तलाई में विधायक जीतराम कटवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 7 वार्डों के पात्र परिवारों को 37 पक्का मकान बनाने के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किए।
इस पर करीब 68 लाख 45 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इस अवसर पर विधायक जीतराम राम कटवाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एवं प्रदेश की जयराम सरकार के नेतृत्व में भाजपा सरकारें लगातार लोगों की सुविधा एवं सेवा के लिए कृतसंकल्प हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना में पिछले 3 साल में घर बनाने के लिए नगर पंचायत तलाई के 52 परिवारों को लाभान्वित किया गया।
नगर पंचायत तलाई में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लगभग 1.5 करोड़ रुपये सहायता राशि के रूप में दिए जा रहे हैं। यह जानकारी नगर पंचायत सचिव पंकज कुमार ने दी।
इस अवसर पर नगर पंचायत सचिव पंकज कुमार, अध्यक्ष वंदना कुमारी, उपाध्यक्ष आनंद शर्मा, पार्षद पृथ्वी धीमान, सुनीता देवी, विजय शर्मा, राजकुमार चौधरी, विनोद कुमार (कनिष्ठ सहायक), बिंदु शर्मा, कनिष्ठ अभियंता शिवानी ठाकुर, अनिल कुमार, मनोज कुमार, नीरज कतना, साहिल कौसल, अंकित गौतम, मनोज कुमार, शेर सिंह, जगदेव ढटवालिया आदि मौजूद रहे।
Discussion about this post