मुकुंद नाहन भेजे, डॉ. पठानिया आईजीएमसी संभालेंगे, डॉ. सुरिंद्र सिंह टांडा तो डॉ. महिंद्रू नेरचौक के प्रिंसिपल
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : राज्य सरकार ने चार मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल बदले हैं। शनिवार को जारी आदेशों में आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. मुकुंद लाल को मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा गया है।
मेडिकल कॉलेज नेरचौक मंडी के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानिया को आईजीएमसी में प्रिंसिपल लगाया गया है। इसी प्रकार आईजीएमसी से प्रमोशन पर एनास्थीजिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुरिंद्र सिंह को टांडा मेडिकल कॉलेज का आफिशिएटिंग प्रिंसिपल लगाया गया है। प्रमोशन पर ही नेरचौक ईएनटी विभागाध्यक्ष डा. एनके महिंद्रू को नेरचौक में ही प्रिंसिपल लगाया गया है। मेडिकल कॉलेजों में प्रिंसिपल के स्तर पर इस तरह का फेरबदल एक साथ पहली बार हुआ है। नाहन मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल का पद काफी समय से खाली चल रहा था।
सी पालरासु हाउसिंग के नए सचिव
राज्य सरकार ने शहरी विकास एवं टीसीपी के सचिव सी पालरासु को अब हाउसिंग का सचिव भी लगाया है। ये कार्यभार मुख्य सचिव डॉ. बाल्दी से लेकर दिया गया है। बाल्दी वर्तमान में रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी यारी रेरा के चेयरमैन भी हैं। हालांकि ये चार्ज अब भी सीएस के ही पास है। सरकार ने शनिवार को दो एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जीएम डीआईसी सोलन मनोज कुमार चौहान को एडीएम प्रोटोकॉल शिमला लगाया है। उनका चार्ज नौणी विवि के रजिष्ट्रार राजीव कुमार के पास रहेगा। एडीएम प्रोटोकॉल नरेश ठाकुर को मार्केटिंग बोर्ड का एमडी लगाया है।