बांधी के रैंस गांव में पीएमजीएसवाई सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
जिला मुख्यालय के लिए कम होगी दूरी, कुल्लू-मनाली के लिए वैकल्पिक मार्ग की सुविधा
हिमाचल दस्तक, ललित ठाकुर। पधर
द्रंग विस क्षेत्र के विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधा को प्राथमिकता दे रही है। इसके लिए जहां सड़कों से महरुम गांव को सड़क सुविधा प्रदान की जा रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क मार्ग अपग्रेडेशन कार्य को बल दिया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को बेहतर सड़क सुविधा मिल सके।
जवाहर ठाकुर शनिवार को द्रंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बांधी के रेंस गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 4.94 करोड़ की लागत से भटवाड़ी-शाला-रेंस सड़क निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन करने उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस सड़क के बनने से जहां बांधी-कोट ढल्यास-भटवाड़ी होते हुए तीन पंचायत की आबादी को जिला मुख्यालय जाने के लिए मीलों दूरी कम होगी। वहीं कुल्लू-मनाली जाने के लिए भी वैकल्पिक मार्ग की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी आड़े नही आने दी जाएगी।
मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ विकास कार्यों को तीव्र गति के साथ अमलीजामा पहनाया जाएगा इसके लिए उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को जनता के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के साथ साथ कार्यशैली को जनहित में समर्पित करने के दिशा निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान कश्मीर सिंह, उपप्रधान लुदरमणि, पूर्व प्रधान खूब सिंह, किसान मोर्चा कोषाध्यक्ष शंकर, मंडल सचिव मेहर चंद भारती, जिला कार्यकारी सदस्य भूप सिंह और वार्ड सदस्य अमर सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
Discussion about this post