हिमाचल दस्तक। कुल्लू
जिला कुल्लू के गांधी नगर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यह बस कुल्लू से भुंतर की ओर जा रही निजी बस ने कार को टक्कर मार दी। इस टक्कर के दौरान बिजली के खंभे को भी काफी नुकसान हुआ हैं। वहीं घटना के बाद सड़क में घंटों जाम लगा रहा और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि बिजली का खंभा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका हैं और गांधी नगर की विद्युत आपूर्ति पर असर पड़ सकता है।
विभाग के अधिकारी का कहना हैं फिलहाल तीन-चार घंटों में अस्थायी व्यवस्था की जाएगी। हादसे के दौरान बिजली की तारें आपस में टकराने से बिजली की चिंगारियां निकली। गनीमत यह रही कि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। कुछ देर के लिए सवारियों में अफरा तफरी का माहौल रहा।
बस चालक ने बताया कि सामने से एक गाड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी। उस गाड़ी को बचाने के लिए उसने कट मारा तो सड़क किनारे खड़ी छोटी गाड़ी को घसीटकर ले जाती बस बिजली खंभे में जा टकराई। जिससे गाड़ी और बिजली विभाग का नुकसान हुआ हैं और सभी सवारियां सुरक्षित हैं।
Discussion about this post