हिमाचल दस्तक, घनश्याम शर्मा। मनाली
मनाली में आयोजित तीन दिवसीय रोटरी युवा नेतृत्व सम्मान में देशभर में जनजातीय जिला किन्नौर की हंगों गांव की बेटी प्रियंका नेगी ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है। मिस रयला 2019 का खिताब हासिल कर न सिर्फ जनजातीय जिला किन्नौर का मान बढ़ाया, बल्कि प्रदेश सहित राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। यह शब्द लाहुल के सुप्रसिद्ध गांव ठोलंग निवासी डॉ. पीडी लाल ने कहें।
गौर रहे गरीब परिवार और सिर से पिता का साया उठ जाने के बाबजूद यह लड़की जनजातीय जिला लाहुल स्पिति के काजा उपमंडल में अपने मां सोनम की परवरिश में जमा दो की परीक्षा उर्तीण करने के बाद ओद्यौगिक प्रशिक्षण केंद्र से सिलाई और कटाई की परीक्षा भी उर्तीण कर चुकी है। प्रियंका की खुशी तब छिन गई थी, जब वह दस जमा दो क्लास में पढ़ रही थी, तब तो पूर्व सरकार ने कॉलेज खोलने की घोषणा की थी, लेकिन नए सरकार ने आते ही सबसे पहले इस उपमंडल से कॉलेज बंद करने का एलान कर प्रियंका जैसे छात्रों का स्वप्न चकनाचूर कर दिया, हालांकि यह छात्रा हिम्मत नही हारी।
अभाव के बाबजूद बीए प्रथम वर्ष के लिए प्राइवेट ही फार्म भरे। प्रियंका ने काजा में जनमंच के दौरान प्रदेश के वन मंत्री गोविंद सिंह के समक्ष भी कॉलेज बंद होने से गरीब विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा से महरूम होने की बुलंद आवाज उठाकर जनमंच में सभी को हिला दिया था, और स्पीति के सभी लोगों का मन जीता था। जिसमे वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इस मुद्दे को सरकार के सामने भी ले जाने का आश्वासन दिया था। प्रियंका नेगी गत वर्ष जनजातीय उत्सव केलांग में मैराथन की द्वितीय विजेता, जबकि इस वर्ष प्रथम विजेता रही है। यही नहीं इसी उत्सव में क्वीन ऑफ हिल्स का क्राउन भी अपने नाम करने वाली प्रियंका मनाली में मिस हिमाचल हुनर का खिताव जीत चुकी है।
राज्य और राष्ट्रीय सेमिनारों का हिस्सा बनने वाली और बेबाकी से अपने विचारों को रखने वाली प्रियंका कहती है कि जब वह अंतरराष्ट्रीय रोटरी क्लब जैसे बड़े समारोह का हिस्सा बनी और मनाली स्थित पर्वतारोहण संस्थान के गरिमामय हॉल में रोटेरियन धीरेन दत्ता के कर कमलों से रोटेरियन शमशेर सिंह जो मनाली रोटरी क्लब के सम्मानीय अध्यक्ष हैं और डा. पीडी लाल जिन्होंने इस मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि धीरेन दत्ता जैसे कर्मयोगी के कर कमलों मुझे सम्मान के रुप में नकदी तथा स्मृति चिन्ह मिलना मुझे मेरे उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाएगा। प्रियंका की सफलता के लिए मनाली से कल्पना ठाकुर, रानी सीमा, सुमन करपा, क्रिश ठाकुर, रेखा तथा डोली के अलावा कई लोगों ने बधाई दी है। डा. पीडी लाल ने कहा है कि ऐसे बहु-प्रतिभाशाली बच्चों को वह अवश्य हर संभव मदद करेंगे।