प्रथम आने वाले को मिलेंगे छह हजार, स्टेट स्तरीय प्रतियोगिता में मिलेगा मौका
चंबा में 27 दिसंबर को होगी स्टेट प्रतियोगिता, 13 से 19 साल के युवाओं के लिए सुनहरा मौका
हिमाचल दस्तक। मंडी
जिला युवा सेवाएं एवं खेल कार्यालय मंडी द्वारा इस वर्ष जिला स्तर पर लंबी व मध्यम दूरी की ईनामी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन पड्डल स्टेडियम मंडी में 14 नवंबर को प्रात: 10 बजे करवाया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 13 से 15 वर्ष तक की आयु वर्ग के लड़के व लड़कियां भाग ले सकती हैं। इस दौरान 3000 मीटर तथा 16 से 19 वर्ष आयु वर्ग के लड़के व लड़कियों के लिए 5000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा।
प्रत्येक वर्ग में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमश: 6000, 5000, 4000 रुपए का नकद पूरस्कार दिया जाएगा और हर वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेता खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमश: 15,000, 10,000, 8,000 रूपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा जो कि जिला चंबा के नाहन में 27 दिसंबर 2019 को आयोजित करवाई जाएगी।
13 से 15 वर्ष तक की आयु वर्ग के लड़के व लड़कियों का जन्म 1 जनवरी 2005 के उपरांत और 16 से 19 वर्ष आयु वर्ग के लड़के व लड़कियों का जन्म 1 जनवरी 2001 के उपरांत होना चाहिए। पत्येक खिलाड़ी को अपने साथ आयु प्रमाण पत्र स्पोर्ट कीट साथ लाना अनिवार्य होगा। 13 से 15 वर्ष के खिलाड़ियों का आयु प्रमाण पत्र पंचायत द्वारा फार्म 5 पर जारी किया गया हो और 15 से 19 वर्ष के खिलाड़ियों को दसवीं का मौलिक/मुल प्रमाण पत्र प्रतियोगिता के दौरान प्रस्तुत करना होगा।