शिमला:
कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए चीन न जाने के लिए जारी एडवाइजरी को प्रदेश सरकार ने भी फॉलो किया है। राज्य सरकार ने प्रदेश के किसी भी नागरिकों को चीन में उस समय तक नहीं जाने की हिदायत दी है। जब तक वायरस खत्म न हो। हालांकि चीन से हिमाचल लौटे 145 लोग शामिल हैं, लेकिन इनमें कोरोना वायरस के कोई लक्ष्ण नहीं पाए गए। फिर भी उन्हें अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी गई।
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने आईजीएमसी, टांडा मेडिकल कॉलेज समेत प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों को पहले सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। हालांंिक चीन से हिमाचल वापस आ रहे लोगों में वायरस के लक्षण नहीं पाए हैं, लेकिन राज्य स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। जानकारी के मुताबिक आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड पहले ही बना दिए हैं, जबकि जिला अस्पतालों में भी एन 95 मास्क समेत गलब्ज उपलब्ध हैं। हिमाचल में इस भयंकर वायरस को रोकने केलिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।
हिमाचल में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी मामला नहीं है, लेकिन इसकी गंभीरता को देखते हुए सरकार ने पहले ही अलर्ट के साथ एडवाजयरी भी जारी कर दी थी। हिमाचल में अभी स्थिति सामान्य है और एक भी व्यक्ति कोरोना वायरस से पीडि़त नहीं है। चीन से हिमाचल लौटे सभी लोगों को राज्य सरकार ने अगले 28 दिन तक अपने घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है।
जानकारी के मुताबिक सभी 145 लोगों में इस तरह के लक्षण नहीं पाए गए, जिस कारण अस्पतालों में चेकअप के लिए भी नहीं भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों को एडवायजरी के तहत जो भी चीन या प्रभावित देशों से आए हैं और उन्हें हल्का बुखार कोरोना वायरस के लक्षण हैं तो उन्हें घर में ही आइसोलेट करने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग ने चीन से वापस आए लोगों से अपील भी की है कि बुखार, गले में दर्द और खांसी को हल्के में न लें।