तीन साल का सेवाकाल पूरा, पर अनुबंध के बाद किए नियमित
हिमाचल दस्तक : ब्यूरो। शिमला : प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग में अनुबंध पर तैनात 32 स्टेनोग्राफर और 10 लिपिकों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। तीन साल का सेवाकाल पूूरा करने वाले इन कर्मचारियों को जहां पहले से तैनात वहीं पर तैनाती दी गई है। बीते दिनों स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद मामला सरकार को भेजा गया।
मंगलवार को सरकार से अनुबंध मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ आरके वर्मा ने यह आदेश जारी किए हैं। इन अनुबंध कर्मचारियों की तैनाती कमीशन के तहत हुई है। बीते साढ़े तीन साल पहले प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग में 50 रिक्त पदों को भरने की मंजूरी दी थी। कमीशन से इसके लिए लिखित परीक्षा ली गई थी।
इसके चलते उत्र्तीण अभ्यार्थियों को विभिन्न विभागों में भेजा गया था। लोक निर्माण विभाग में भी 50 के करीब कर्मचारी भेजे गए थे। अब इन कर्मचारियों को सेवाएं देते हुए तीन साल का कार्यकाल पूरा हुआ है। लोक निर्माण विभाग ने कर्मचारियों को अपना मेडिकल और अन्य विभागीय औपचारिकताएं पूरी कर दस्तावेज कार्यालय में जमा कराने को कहा है।