विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की मांगों पर की चर्चा, कर्मचारी मंच : एमटी विंग में कार्यरत इलेक्ट्रीशियन को मांगा वर्कशॉप भत्ता
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : हिमाचल प्रदेश विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दुनीचंद ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान चर्चा की गई कि सहायक लाइनमैन से लाइनमैन में पदोन्नति की अवधि को कम किया जाना चाहिए।
इसके अलावा एमटी विंग में कार्यरत इलेक्ट्रीशियनों को वर्कशॉप भत्ता दिया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पेंशन सुविधा के लिए दैनिक सेवाकाल को जोडऩा, विद्युत बोर्ड में तकनीकी कर्मचारियों को भर्ती करना, कनिष्ठ अभियंता से सहायक अभियंता के लिए पदोन्नति कोटा बढ़ाना, विद्युत मिनी माइक्रो पावर हाउस में कार्यरत कर्मचारियों के लिए पदोन्नति के लिए आर एंड पी नियमों में संशोधन करना, 132 केवी सब स्टेशन की तर्ज पर 33 केवी सब स्टेशनों में शिफ्ट अलाउंस देना, आवासियों कॉलोनी में मरम्मत हेतु प्रावधान करना,
विभिन श्रेणियों में एसीआर पदोन्नति हेतु काडर कंट्रोलिंग आथॉरिटी के पास जमा करना, ग्रेड पे में आई विसंगतियों को दूर करना, मानव रहित उपकेंद्र में पदों का सृजन करना तथा जूनियर टी मेट के लिए 4/9/14 का समय अवधि स्केल देने हेतु सहमति नहीं बनी, इसलिए जूनियर टी मेट की समय अवधि 5 वर्ष से 3 वर्ष करने तथा ग्रेड पे में आई विसंगति को दूर करने बारे सहमति बनी।
प्रदेशाध्यक्ष दुनीचंद ठाकुर ने कहा कि मांगों जैसे मानवरहित उपकेंद्र में पदों का सृजन करना, जेनरेशन विंग में अन्य विंगों में शेष बचे हुए कर्मचारियों के लिए मोबाइल भत्ता देना आदि के साथ-साथ लाइनमैन, इलेक्ट्रीशियन के लिए पदेन्नति समय अवधि 7 वर्ष से 5 वर्ष करना आदि मांगों को सर्विस कमेटी में विचाराधीन हैं।
ये रहे मौजूद
बैठक में संघ के नेक राम ठाकुर, सुनील शर्मा, प्रदीप ठाकुर, चमन लाल, अजय पराशर, मदन ठाकुर, सुरेंद्र पराशर, देविंदर संधू, राम प्रकाश परिहार, अनिल सकलानी, रणवीर ठाकुर, शाली ग्राम, उत्तम राम, पूर्ण वर्मा व जयकृष्ण शर्मा इत्यादि शामिल रहे।