जयप्रकाश। संगड़ाह
मां भंगायनी मंदिर परिसर हरिपुरधार के सौंदर्यीकरण के लिए मंदिर सेवा समिति ने 85 लाख का एक प्रपोजल तैयार किया है। समिति सरकार की नई मंजिल नई राहें योजना के तहत इस प्रोजेक्ट को अंजाम देना चाहती है। समिति ने 28 जनवरी को प्रोजेक्ट का प्रपोजल डीसी सिरमौर को भेजा था। समिति के इस प्रोजेक्ट से डीसी भी काफी प्रभावित हुए है। शनिवार को उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके पारुथि ने हरिपुरधार का विजिट किया।
उन्होंने कहा कि, जल्द ही इस प्रलपोज को स्वीकृति के लिए डारेक्टर टूरिज्म व प्रदेश सरकार को भेज दिया जायेगा। समिति ने मंदिर व आसपास के क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण के लिए जो प्रपोजल तैयार किया है उसमें मंदिर के समीप एक हेलीपेड बनाने की योजना है। समिति हरिपुरधार किले तक एक ट्रेक रूट बनवाना चाहती है। मंदिर से किले तक करीब 2 किलोमीटर लंबी सड़क को पक्का करने, उस सड़क पर रेन शटल बनाना, कैफेटेरिया का निमार्ण करना, मंदिर परिसर को भव्य लाइट सिस्टम से सुसज्जित करना व रास्ते मे बेंचिज बनाना स।समिति का प्रमुख उद्देश्य है।
सौन्दर्यकरण की दृष्टि से समिति किले के समीप ही एक शिव प्रतिमा का भी निर्माण करव रही है। मंदिर समिति के सयोंजक बलबीर ठाकुर ने बताया कि, प्रपोजल मिलने के बाद डीसी सिरमौर आरके पारुथि शनिवार को मुआयना करने साइट पर पहुंचे। उन्होंने समिति के प्रोजेक्ट की जमकर सरहाना की ओर प्रपोजल को जल्द ही स्वीकति के लिए सरकार व टूरिज्म विभाग को भेजने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि, समिति का एक प्रतिनिधिमंडल शिमला जाकर सीएम से मुलाकात करेंगा।