हिमाचल दस्तक ब्यूरो। पांवटा साहिब : पांवटा साहिब में पुरुवाला थाने के प्रभारी विजय रघुवंशी द्वारा पंचायत घर बनौर में नशा निवरण पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों सहित करीब 80 लोगों ने भाग लिया। इस दौरान थाना प्रभारी ने लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया। साथ ही होशियार सिंह हेल्प लाइन, 112 ऐप डाउनलोड करने के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों को सिरमौर पुलिस, गुडिय़ा हेल्प लाइन का फेस बुक पेज और ड्रग फ्री हिमाचल मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि नशा माफिया की जानकारी पुलिस को दें।इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील कि वे व्हाट्स ऐप ग्रुप पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में जानकारी साझा करें ताकि ड्रग माफिया के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा सके।
इसके बाद खोडोंवाला पंचायत मे भी नशा निवारण अभियान के तहत स्थानीय लोगों व ट्रक युनियन में उपस्थित ड्राईवर, मालिक व अन्य सदस्यों के साथ थाना प्रभारी ने बैठक की। यहां पर भी थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों को नशे के दुष्प्रभावों व परिणामों के बारे जागरुक किया गया। साथ ही पुलिस पोर्टल, फेसबुक पेज व अन्य पुलिस संबन्धित app के बारे मे बताया।