- सीएम ने उपचुनाव में विपक्षी पार्टी की करारी हार पर कसा तंज
- कहा-तलवार तो दे दी इसका क्या करूं, सामने तो कोई रहा ही नहीं
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। धर्मशाला : सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि तलवार तो दे दी, इसका क्या करूं, सामने तो कोई रहा नहीं, धर्मशाला में तो कांग्रेस की जमानत ही जब्त हो गई। सीएम ने कहा कि फिर भी इसे रख लेता हूं, जब जरूरत होगी खोल लेंगे। सीएम बुधवार को धर्मशाला के सिद्धबाड़ी स्थित जोरावर स्टेडियम में आभार रैली को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। इस मौके सतपाल सत्ती ने कहा कि अभी खोल लीजिए, डर बना रहता है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ग्लोबल इन्वेस्टर का विरोध कर रही है, विरोध करना कांग्रेस की मजबूरी है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस पहले लोकसभा और फिर उपचुनाव में शोर मचाती रही, लेकिन जनता ने कांग्रेस के शोर को नकार दिया। हमसे सवाल करने वाले जवाब दें कि आपके विधायक कितनी बार हिमाचल आए, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी 2 साल में दूसरी बार धर्मशाला आ रहे हैं, क्योंकि पीएम हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस उपचुनाव को अच्छा अवसर मान रही थी और शोर मचा रही थी, लेकिन भाजपा ने दोनों उपचुनाव जीते और धर्मशाला में कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस का शोर खत्म नहीं हुआ है, अब ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के नाम पर शोर मचाया जा रहा है।
कांग्रेस नेताओं द्वारा इन्वेस्टर मीट को लेकर की जा रही बयानबाजी पर सीएम ने कहा कि कांग्रेसी मित्र पूछ रहे हैं कि कितना आया, शायद मित्रों की नजर है कि जब तक जेब में नहीं आता, तब तक सही मायने में नहीं आता। सीएम ने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश हित नजर नहीं आता, क्योंकि जो हम कर रहे हैं, वो कांग्रेस वाले कर नहीं पाए, क्योंकि उनके पास विजन नहीं था। कांग्रेस के मित्रों को अफसोस हो रहा है कि हमें अक्ल क्यों नहीं आई, हम क्यों नहीं कर पाए।
आज आइए धर्मशाला, पीएम पर होगी पुष्पवर्षा
सीएम जयराम ठाकुर ने आभार रैली में उपस्थित कार्यकर्ताओं से वीरवार को इन्वेस्टर मीट में आने का आह्वान करते हुए कहा कि आज आइए धर्मशाला। सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे धर्मशाला पहुंच जाएंगे। इन्वेस्टर मीट के आयोजन स्थल की जगह कम है, ऐसे में ज्यादा लोग वहां नहीं जा सकेंगे, ऐसे में वीरवार को सभी कार्यकर्ता पीएम के लैंडिंग स्थल से आयोजन स्थल तक आते हुए उन पर पुष्पवर्षा कर सकते हैं।
सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 2 घंटे तक धर्मशाला में रहेंगे। उन्होंने आगामी परीक्षा के लिए अभी से तैयार होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट के लिए जितना स्थान तैयार किया गया था, उससे ज्यादा डेलीगेट्स आ रहे हैं। ऐसे में सभी इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम को देख सकें, इसके लिए शहर में एक स्थान पर स्क्रीन लगाने की व्यवस्था की जा रही है।
भाजपा को क्रेडिट न मिले, कांग्रेस की यही नीति : सत्ती
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि कांग्रेस वाले सिर्फ बातें करते हैं। एक तरफ न बुलाने की बात कह रहे हैं, दूसरी तरफ इन्वेस्टर मीट का विरोध कर रहे हैं। इन्वेस्टर मीट का क्रेडिट भाजपा को न जाए, यही कांग्रेस की नीति है। यही वजह है कि हर रोज कांग्रेस नेता इस आयोजन का विरोध कर रहे हैं।
निवेश में कांगड़ा और चंबा पर रहे विशेष ध्यान: कपूर
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने कहा कि सीएम ने प्रदेश में रोजगार आए, इसके लिए पूरे विश्व का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश आता है तो प्रदेश सरकार कांगड़ा-चंबा का विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि चंबा दौरे के दौरान क्षेत्र की जनता ने उन्हें सरकार के समक्ष जिले का पक्ष रखने को कहा था, जिस पर उन्होंने यह बात सीएम के समक्ष रखी है।
हिमाचल को मिला सर्वश्रेष्ठ बागवानी राज्य का पुरस्कार
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य बागवानी विभाग को सर्वश्रेष्ठ बागवानी राज्य का पुरस्कार प्राप्त करने के लिए बधाई दी है। यह पुरस्कार इंडियन चेंबर ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर आईसीएफए द्वारा नई दिल्ली में मंगलवार को आयोजित एक समारोह में दिया गया।
जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने बागवानी क्षेत्र के विविधिकरण के लिए विभिन्न पग उठाए हैं और यह पुरस्कार इन्हीं प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ बागवानी राज्य पुरस्कार सरकार की नई योजनाओं उपोष्णकटिबंधीय बागवानी, कृषि और मूल्यवर्धन प्रकल्प, हिमाचल पुष्प क्रांति योजना, मुख्यमंत्री मधु विकास योजनाए हिमाचल खुंभ विकास योजना, हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना, मुख्यमंत्री ग्रीनहाउस नवीनीकरण योजना, ओलावृष्टि जल, बागवानी मशीनीकरण आदि के कार्यान्वयन के कारण प्राप्त हुआ है।
बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने भी आईसीएफए द्वारा हिमाचल को दिए गए इस पुरस्कार पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने विभाग की समस्त टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री और बागवानी सचिव की ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट में व्यस्तताओं के कारणए बागवानी विभाग के एनएमएस के महाप्रबंधक डॉ. अजय धीमान और एचपीएसएचआईवीए के उप परियोजना निदेशक डॉ.देविंदर एस ठाकुर ने हिमाचल सरकार की ओर से इस पुरस्कार को स्वीकार किया। केरल के राज्यपाल मुख्य न्यायाधीश पी सथसिवम की अध्यक्षता में पुरस्कार चयन समिति का गठन किया गया था जिसमें 16 सदस्य शामिल है।