एजेंसी। नई दिल्ली
चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा और लोकेश राहुल सहित पांच केंद्रीय अनुंधित भारतीय क्रिकेटरों को रहने के स्थान की जानकारी देने में असफल होने के
कारण राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) द्वारा नोटिस जारी किया गया है, जबकि बीसीसीआई ने देरी के लिए पासवर्ड गड़बड़ी का हवाला दिया है। जिन खिलाडिय़ों को नोटिस मिला है, उनमें महिला स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा शामिल हैं, जो राष्ट्रीय पंजीकृत परीक्षण पूल (एनआरटीपी) में शामिल 110 में से पांच क्रिकेटर हैं। नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने पुष्टि की कि बीसीसीआई ने अपने पांच एनआरटीपी खिलाडिय़ों के स्थान की जानकारी का खुलासा करने में असफल रहने के लिए अधिकारिक स्पष्टीकरण भेजा है।
अग्रवाल ने कहा, एडीएएमएस (डोपिंग रोधी प्रशासनिक एवं प्रबंधन प्रणाली) साफ्टवेयर में व्हेयरअबाउट्स फार्म भरने के दो तरीके हैं। या तो खिलाड़ी खुद ही इसे भरे या फिर संघ उसकी तरफ से यह फॉर्म भरे। उन्होंने कहा, कुछ खेलों में एथलीट इतने शिक्षित नहीं होते या फिर उनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं होती तो वे खुद एडीएएमस के इस व्हेयरअबाउट्स अनुच्छेद को ढूंढ नहीं पाते या फिर फॉर्म भरकर इसे अपलोड नहीं कर पाते। अग्रवाल ने कहा, उन्हें अपनी संबंधित महासंघ की मदद लेनी पड़ती है। इसलिए महासंघ उनके रहने के स्थल की जानकारी के फॉर्म को अपलोड करने की जिम्मेदारी लेते हैं।