चंडीगढ़ : श्रद्धालुओं की परेशानी को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से करतारपुर गलियारे तक बस सेवा की शुरुआत की है। परिवहन मंत्री रजिया सुल्ताना ने कहा कि बसों का परिचालन शनिवार से शुरू हो गया है।
उन्होंने बयान में कहा, बस सेवा डेरा बाबा नानक बस स्टैंड से सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर शुरू होगी और करतापुर गलियारे के प्रवेश द्वार पर सुबह नौ बजे पहुंचेगी। शाम को बस करतारपुर गलियारे से चलकर करीब सवा पांच बजे बस स्टैंड पर पहुंचेगी। रजिया सुल्ताना ने बताया कि यात्रियों की संख्या के आधार पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सड़क परिवहन को निर्देश दिया गया है कि वह प्रमुख शहरों से डेरा बाबा नानक तक बसों का परिचालन करे। गौरतलब है कि पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार साहिब गुरुद्वारे को भारत के पंजाब में गुरदासपुर स्थित डेरा बाबा नानक से जोडऩे वाले चार किलोमीटर लंबे गलियारे को नौ नवंबर को श्रद्धालुओं के लिए खोला गया था।