हिमाचल दस्तक, अशोक ठाकुर। पठानकोट
थाना सुजानपुर पुलिस ने छापेमारी कर मोहल्ला प्रेम नगर निवासी महिला को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला की पहचान प्रेम नगर निवासी प्रीति के रुप में हुई है। आरोपी महिला से 70 बोतल अवैध शराब बरामद हुई है। एचसी सरताज सिंह ने बताया कि उक्त महिला अपने घर के पिछवाड़े शराब के ग्राहकों का इंतजार कर रही थी, सूचना मिलते ही रेड किया और महिला को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, थाना-2 की पुलिस ने छापेमारी कर प्रीतनगर में एक घर में किराए पर रहे व्यक्ति के कमरे से 61 बोतल शराब पकड़ी। जबकि पुलिस को देख आरोपी मौके से भाग निकला। आरोपी की पहचान विवेक कुमार उर्फ सोनू महाजन के रुप में हुई है। थाना-2 के एएसआई रामलाल ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित पटेल चौक में मौजूद थे।
इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मोहल्ला लमीनी निवासी प्रीतनगर में किराए का कमरा लेकर सस्ते भाव में शराब लाकर महंगे दामों पर बेचता था। पुलिस ने प्रीतनगर घर में जाकर छापेमारी की तो उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर मौके से भाग गया। पुलिस ने मकान में तलाशी ली तो वहां से 61 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। थाना-2 में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।