हिमाचल दस्तक ब्यूरो। पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में पुरुवाला पुलिस ने एक बड़े शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार प्रिंस पुत्र अशोक कुमार निवासी भुगारनी जो शराब तस्करी का काम कई वर्षो से कर रहा था, पर वह कानून की पकड़ से दूर था। पुरुवाला पुलिस स्टेशन बनने के बाद सिंघपुरा व राजबन पुलिस चौकीयों को पुरुवाला थाने के प्रभारी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में नशा माफियो पर लगाम कस दी जाए। जिसके चलते क्षेत्र के साथ लगती सीमाओं पर पुलिस ने नाके लगाकर शराब तस्कर प्रिंस को अवैध शराब की खेप के साथ धर दबोचा।
पिछले दिनों पुलिस ने दो तस्करो से 22 पेटी शराब बरामद की थी। जिसके बाद उन तस्करों ने शराब तस्कर प्रिंस के नाम का खुलासा किया था। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती करते हुए गत दिवस आरोपी प्रिंस को भी दो पेटी 24 बोतले अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस पुत्र अशोक कुमार निवासी भुगारनी को सिंगपुरा पुलिस चोंकी के नाके के दौरान दो पेटी अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी विजय रघुवंशी ने बताया की प्रिंस से पहले भी सिंघपुरा में पकड़ी गई थी, प्रिंस शराब की खेप का मास्टर माइंड था। उन्होंने कहा की आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
Discussion about this post