राजीव भनोट। ऊना:
अंक ज्योतिषी के विद्वान वशिष्ट ज्योतिषी सदन के संस्थापक पंडित शशि पाल डोगरा ने अंक गणना के हिसाब से मंडी संसदीय क्षेत्र में नेताओं के बोल राहु के चलते बिगड़ने की भविष्यवाणी की है। पंडित शशि पाल डोगरा के अनुसार नेताओं के बोल बिगड़ेंगे, विकार बढ़ेगा, संयम नहीं रहेगा और मतदाता असमंजस में रहेंगे सोचेंगे ओर करेंगे कुछ । ऐसा प्रभाव ग्रहों का रहेगा उनके अनुसार मंडी लोकसभा मे नम्बर 2 चंद्र माँ , मंडी का बना 5 बुद्ध,2 व 5 अंक शत्रु। मंडी लोकसभा मे 17विधानसभा क्षेत्र 1+7=8 शनि का अंक 5+8=13=1+3=4 राहु का अंक राहु विरोध का कारक राहु की चपेट मे 2 व 5 अंक दोनों वाणी व बुद्धि के कारक नेताओ की वाणी व बुद्धि मे विकार पैदा करेगा।
नेताओं का वाणी पर सयम नहीं रहेगा। बोलने के बाद प्रायश्चित करते फिरेंगे।शब्दो के कारण हानि उठनी पड़ेगे। अगर वक्त पर नहीं किया सयम तो राजनीती का अस्तित्व ही ख़त्म होने की कगार पर आ जाएगा। अपनी अपनी लड़ाई मे उलझ के रह जाएगे नेता। सुबह कुछ तो शाम को होगा कुछ। भीड़ को देख कर खुश न हो। लोगों के मन रहेगी दुविधा मे घर से कुछ और सोचेंगे और वोट देते बदल देंगे निर्णय। अब देखना यह है कि पंडित शिशुपाल डोगरा की भविष्यवाणी के बाद नेता इसको कैसे लेते हैं और चुनाव परिणाम पर क्या यह असर बोल नेताओं के डालते हैं।