सचिवालय कर्मचारी सहकारी समिति के चुनाव संपन्न
हिमाचल दस्तक, अरविंद। शिमला
हिमाचल प्रदेश सचिवालय कर्मचारी सहकारी ऋण एवं बचत गैर कृषक सभा समिति के नई कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी कृष्णा शर्मा ने बताया कि चुनाव सुवह 10 से 3.30 बजे तक चला। जिसमें करीव 75 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में निदेशक पद के लिए खड़े थे।
जिसमें जोन-एक से राजेश भारद्वाज, जोन-दो से दीपक अजय सिंह, जोन-तीन से सुरेंद्र मोहन, जोन-चार से उपमंयु वर्मा, जोन-पांच से नरेश रतन, जोन-छह से पवन धारटा और जोन-सात से उमेश भारद्वाज निदेशक पद के लिए चुने गए। इस चुनाव में ऑब्र्जवर के रूप में सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं शिमला से भूप सिंह और उनके सहयोगी उपस्थित थे।
Discussion about this post