हिमाचल दस्तक। राजेश चौक
नाचन विधानसभा क्षेत्र के महादेव के संग्रीला में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर कुल्लू-मनाली प्रवास के दौरान थोड़ी देर रुके। इस दौरान नाचन में प्रदेश सचिव वीरेंद्र सूद की अध्यक्षता और नाचन ब्लॉक अध्यक्ष नीलमणि ठाकुर और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश व जिला और ब्लॉक के पदाधिकारियों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
इस दौरान कुलदीप राठौर ने कहा कि इसी तरह सभी एकजुट होकर नाचन ब्लॉक को मजबूत करें और अध्यक्ष नीलमणि ठाकुर को आदेश दिए कि पार्टी में कोई अनुशासन भंग करता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव चेतराम ठाकुर, पूर्व प्रवक्ता एवं महासचिव ब्रह्मदास चौहान, हरमेश अबरोल, हरेंद्र सैन, मिन्नू सैन, जिला युवा अध्यक्ष तरुण ठाकुर, नरेश कुमार, सीमा चंदेल, शिवानी चौहान, टेकचंद ठाकुर, जगदीश नायक, प्रेम लाल, धनीराम, सरवण कुमार, दिनेश कुमार, भुवनेश्वर, डॉ. विजय कपिल, केसरी लाल, लेख राज, नरेंद्र, सोहनलाल, रणजीत, सुनील, नंद लाल सहित अन्य उपस्थित रहे।