विजय शर्मा। सुंदरनगर
राजपूत महासभा हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारियों ने प्रदेश महासचिव के एस जम्वाल व राजपूत सभा मंडी के महासचिव हेम सिंह ठाकुर की अगुआई में सुंदरनगर की चांबी पंचायत के ज्वाला गांव के जरूरतमंद परिवार की विधवा पार्वती देवी को 11,000 रुपये की राशि का चेक भेंट किया।
केएस जम्वाल व हेम सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ समय से यह परिवार आर्थिक परेशानी से जूझ रहा था, जिसके चलते घर का मुखिया नंदलाल ठाकुर मानसिक परेशानी से गुजर रहा था।
इस बीच उसकी अकस्मात मृत्यु हो गई और इस परिवार के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार की ऐसी दयनीय स्थिति को देखकर राजपूत महासभा ने आगे आकर इस परिवार की सहायता करने का बीड़ा उठाया और यह सहायता राशि प्रदान की।
इस अवसर पर राजपूत सभा सुंदरनगर इकाई के महासचिव महेंद्र पाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष मनीराम ठाकुर, संरक्षक सदस्य सर्व नीलम राणा, गुलाब सिंह ठाकुर, गोपाल सिंह ठाकुर, नरेश कुमार, धर्मपाल, करण सिंह, गोविंद वर्मा, मेहर चंद, बिशन चंद, किशन चंद तथा कर्म सिंह उपस्थित रहे।