धर्मचंद वर्मा। मंडी
सोमवार को बल्ह में हवाई अड्डे के एकतरफा फैसले के विरोध में रैली का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 500 किसानों ने कन्सा चौक से डडोर तक रैली में भाग लिया। रैली को सम्बोधित करते हुए बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति के सचिव नन्दलाल वर्मा ने बल्ह अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा को गैर उपजाऊ जमीन में बनाने की मांग उठाई तथा सरकार द्वारा किसानों से बात किए बिना एकतरफा फैसले का विरोध किया। उन्होंने कहा कि बल्ह घाटी जिसे मिनी पंजाब से जाना जाता है पर राज्य सरकार, प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के कारण उपजाऊ जमीन को पूरी तरह से तवाह करने पर तुली हुई है। जबकि अधिकतर आवादी दलित, ओ.बी.सी और अल्पसंख्यक है अतः सरकार से मांग की जाती है कि उपजाऊ जमीन को बर्वाद होने से बचाया जाए। अध्यक्ष, जोगिन्दर वालिया ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार फोरलेन में भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को पूर्णता लागू नहीं कर रही है। जिसके अनुसार जमीन का 4 गुना मुआबजा,पुनर्वास, पुनर्स्थापना, बाज़ार भाव पर जमीन का मूल्य, जमीन के बदले जमीन, परिवार से एक सदस्य को नौकरी देने का प्रावधान है।