कहा, आंखों का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान
दीक्षा बैंस। हरोली : सतगुरू ब्रहमानंद चेतनानंद भूरीवाले (गरीबदास) द्वारा बीटन स्थित श्री लालपुरी विष्णुधाम में आंखों का निशुल्क परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने किया। शिविर में वेदांताचार्य स्वामी श्री चेतन आनंद जी महाराज स्वयं उपस्थित रहे।
प्रो. राम कुमार ने कहा कि कोई भी गरीब धन के अभाव में ईलाज से वंचित न रहे, इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाएं आरंभ की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई हिमकेयर योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड धारकों को अस्पताल में दाखिल होने पर परिवार के पांच सदस्यों के लिए पांच लाख रूपए तक के निशुल्क ईलाज की सुविधा मिलती है। वहीं सहारा योजना के तहत गंभीर बीमारी से पीडि़त मरीजों को दो हजार रुपए प्रतिमाह की आर्थिक मदद दी जाएगी। इस योजना का लाभ ऐसे परिवार ले सकेंगे जो बीपीएल में आते हों और जिनकी आय सालाना चार लाख से कम है।
इस योजना के अंतर्गत कैंसर, पार्किंसन, पैरालिसिस, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, थैलेसिमिया, हीमोफिलिया और रीनल फेलियर जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों का उपचार हो सकेगा। इसके तहत पात्र व्यक्ति के बैंक खाते में प्रतिमाह 2000 रुपए की आर्थिक मदद प्रदान जाएगी। प्रो. राम कुमार ने कहा कि आंखों का जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान है। प्रत्येक मनुष्य इस बात से भलीभांति परिचित है कि आंखें ही प्रत्येक वस्तु से हमारी पहचान करवाती हैं। आंखें सुरक्षित हैं तो यह दुनिया रंगबिरंगी है अन्यथा सबकुछ बेरंग है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान जीवन शैली व पर्यावरण में हो रहे बदलाव तथा कई अन्य कारणों से आज हर इंसान की कभी न कभी आंखों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आंखों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर हम आंखों को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि आंखों से संबंधित कोई भी समस्या होने पर हमें तुरंत नेत्र रोग विशेषज्ञ से संपर्क कर समय रहते उसका ईलाज करवाना चाहिए, ताकि भविष्य में इससे कोई अन्य गंभीर समस्या पैदा न हो। इस अवसर पर सोहन, पवन बीटन, उपप्रधान दौलतराम, बिंदु बांठ, दारा भुबला, गुरविंदर खेपर व हरी बाबा भी उपस्थित रहे।