मुनीश सूद : जयसिंहपुर । राम रत्न शर्मा जयसिंहपुर मण्डल बीजेपी के नए मण्डल अध्यक्ष होंगे । आज जयसिंहपुर विश्राम गृह में चुनाव प्रभारी कुशल ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मण्डल के चुनाव में सभी बूथ अध्यक्षों ने ने राम रत्न शर्मा के नाम पर सहमति जताते हुए उन्हें सर्वसम्मति से नया मण्डल अध्यक्ष चुना ।
इससे पहले राम रत्न शर्मा , पूर्व मण्डल अध्यक्ष महिंद्र ढड़वाल , पूर्व मण्डल अध्यक्ष रहे विनोद शर्मा ,भाजयुमो के जिला अध्यक्ष राजीव राणा ने मण्डल अध्यक्ष के लिए दावेदारी जताई थी । लेकिन सभी कार्यकर्ताओं व बूथ अध्यक्षों ने आज हुई बैठक में सर्व सम्मति से राम रत्न के नाम पर सहमति जताई । जिस पर चुनाव प्रभारी कुशल ठाकुर ने मण्डल अध्यक्ष पद पर राम रत्न शर्मा की ताजपोशी की घोषणा की ।
इस अवसर पर जयसिंहपुर के विधायक रविन्द्र कुमार धीमान सहित जयसिंहपुर मण्डल के सभी बूथों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे । नवनियुक्त अध्यक्ष राम रत्न शर्मा ने सर्व सम्मति से उन्हें अध्यक्ष चुनने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया । उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर में भाजपा को मजबूत करना तथा केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचना उनका लक्ष्य रहेगा । इस अवसर पर उन्होंने कार्यकारिणी के 50 सदस्यों की नियुक्ति की भी घोषणा की ।
जिसमें राज वालिया ,वीना मिन्हास ,उषा राणा ,मस्त राम ,लीना भारद्वाज ,संत राम क्लोत्रा ,कुलदीप सिपहिया ,राजेश कुमार रानू ,बलदेव खरवाल , बिंता देवी ,कुसुम कुमारी ,कंचन धीमान,गुलेर धीमान ,संजीव समकडिया ,अशोक भारद्वाज ,कुलवंत राणा ,सुधीर राणा ,जगदीश चन्द राणा ,रत्न सिंह चौहान ,निर्जला ठाकुर , ,रवि शर्मा ,सोम दत्त शर्मा ,कुलदीप शर्मा ,अजय पठानिया ,सुरिन्द्र आचार्य ,संजीव ठाकुर ,हरि दास , कुलदीप जरयाल , स्वरूप डोगरा ,हनुमंत प्रसाद ,पी सी जम्वाल ,प्यार सिंह ,अंजना कुमारी ,अशोक चन्द कटोच ,कुशल राणा ,कुलदीप पटियाल ,जगदीश पटियाल , कुमेर सिंह , प्रवीन शास्त्री ,प्रदीप कुमार , मेघ सिंह राणा ,शकुंतला देवी ,सन्ध्या राणा , विद्या देवी , अजय सोनी , प्रकाश चन्द ,राजीव राणा ,उर्मिल भूरिया ,सत्या देवी ,मीरा राणा को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया ।
पूर्व मण्डल अध्यक्ष महिंद्र ढड़वाल व विनोद शर्मा को जिला कार्यकारिणी व डॉ अश्वनी शर्मा को राज्य कार्यकारिणी के लिए मनोनीत किया गया ।