श्री राम लीलाओं का मंचन बेहतर प्रयास : जयराम
राजीव भनोट।ऊना : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ऊना दौरे के दौरान श्री रामलीला कमेटी ऊना ने सम्मानित किया ।श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अविनाश कपिला , चेयरमैन सोमनाथ सर्राफ ,व राजिंद्र वशिष्ठ के नेतृत्व में कमेटी के सदस्यों ने विश्राम गृह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सरोपा व राम परिवार का चित्र भेंट कर सम्मानित किया।
श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अविनाश कपिला ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से श्री रामलीला कमेटी को दशहरा व रामलीला के आयोजन में प्रशासनिक सहयोग मिला है और जिला प्रशासन ने बेहतर व्यवस्थाएं बनाने में अपना सहयोग दिया है ,जिसके चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सम्मानित किया गया है ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अगले वर्ष श्री रामलीला कमेटी की तरफ से आयोजित होने वाले दशहरा पर्व के लिए निमंत्रण भी दिया गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को श्री रामलीला मंचन करने पर बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजनों से धर्म के प्रति हर वर्ग की आस्था बढ़ती है और धर्म के प्रति जानकारी भी पुख्ता होती है ।उन्होंने कहा कि बेहतर प्रयास है जो आने वाली पीढ़ी को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ सुभाष शर्मा, राज कुमार वशिष्ठ,गणेश साम्भर, प्रिंस राजपूत, राजकुमार पठानिया, बलविंन्दर कुमार गोल्डी, अनिल कपिला,हरविंदर मक्कड़,ओमकार कपिला,एमएल शर्मा, प्रदीप चड्डा, मास्टर चमन लाल सहित अन्य उपस्थित रहे।