सुलिंद्र सिंह, संतोषगढ़।
श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक तप अस्थान श्री खुरालगढ़ साहिब में श्री गुरु रविदास जी महाराज का 643वां प्रकाश उत्सव रविवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम निशान साहिब की रस्म की गई। श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाला गया तथा कीर्तन दरबार सजाए गए।
इस धार्मिक कार्यक्रम में सभी राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माथा टेका। कार्यक्रम में पहुंचे कथावाचक भाई केवल सिंह, भाई सरजीत सिंह हीरा वालों ने श्री गुरु रविदास जी महाराज की वाणी से जोड़ा। भाई मर्दाना संगीत अकादमी कीर्तनी जत्था लुधियाना ने कहा कि जो दूसरे के दुख को अपना दुख समझे इंसान वही है और जो दूसरे की लड़की को अपनी लड़की समझे, उसमें रब बसदा है। इसलिए सभी इंसान बनो। इंग्लैंड से दलजीत सिंह खानखाना बंगा ने कहा कि 1377 ई. में श्री गुरु रविदास जी महाराज जी का भारत में सीर गोवर्धन बनारस की धरती पर आगमन हुआ था।
उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी महाराज ने मानवता की बात की और उन्होंने अपनी वाणी में कहा था ऐसा चाहूं राज में यहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़े सभ-सम बसे श्री गुरु रविदास रहे प्रसन्न। प्रबंधक कमेटी श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक तप अस्थान श्री खरालगढ़ साहिब के अध्यक्ष सरदार भाई केवल सिंह ने बताया कि श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक तप अस्थान श्री खरालगढ़ साहिब में श्री गुरु रविदास जी महाराज 1515 ई में आए थे।
वह खुराली में रहने वाले बाबा धना व बाबा देविया के घर पर 4 साल 2 महीने 11 दिन रुके। श्री गुरु रविदास जी महाराज ने जिला होशियारपुर में पड़ते खुराली के आस-पास के सभी गांवों में भ्रमण किया और लोगों को आ रही समस्याओं को दूर किया, इसलिए इस आस्था को देखने के लिए देशों विदेशों से श्रद्धालु आते हैं।
इन्होंने लगाई हाजिरी
श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश उत्सव में हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा के पदाधिकारियों से जिला अध्यक्ष नरेश कुमार अधिवक्ता, महासचिव बलदेव चंद, महिला उपप्रधान शकुंतला देवी, कोषाध्यक्ष राम किशन कल्सी, मीडिया प्रभारी सुलिंदर सिंह चोपड़ा, रेणू बाला ने भी अपनी हाजरी लगाई।
इस अवसर पर श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक तप अस्थान खुरालगढ़ गुरु घर से चैयरमैन डा. कुलवरन सिंह, अध्यक्ष डा. केवल सिंह, उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह, सचिव डा. दिलबाग सिंह, कोषाध्यक्ष डा. हरभजन सिंह, लंगार प्रभारी बिंदर सिंह, स्टोर इंचार्ज सुखदेव सिंह, हेड ग्रन्थी, बाबा नरेश सिंह, एसडीओ सतिंदर जीत सिंह, धर्मपाल, गुरमीत सिंह, दलजीत सिंह सहित उपस्थित रहे।