ऊना में संपन्न हुए राज्य कार्यकारिणी के चुनाव
राजीव भनोट।ऊना : हिमाचल प्रदेश ड्राफ्ट्समैन एसोसिएशन का राज्य अधिवेशन लाला जगत नारायण मेमोरियल कॉलेज ऊना में संपन्न हुआ अधिवेशन में प्रदेश के सभी जिला से एसोसिएशन के सदस्यों ने भाग लिया।
अधिवेशन के दौरान संपन्न हुए राज्य कार्यकारिणी के चुनावों में मंडी जिला से संबंधित रमेश यादव को प्रदेशाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया प्रधान पद के लिए रमेश यादव व उन्ना से संबंधित विजय शर्मा के मध्य सीधा मुकाबला हुआ, जिसमें रमेश यादव ने विजय शर्मा को 83 मतों से पराजित किया विजय शर्मा को 52 मत मिले जबकि रमेश यादव को 135 मत पड़े, इसके अलावा धर्मशाला के सतीश कुमार को महासचिव शिमला के कमल सकलानी को वरिष्ठ उपप्रधान तथा आत्माराम को वित्त सचिव का दायित्व सर्वसम्मति से सौंपा गया।
एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी के चुनाव एसोसिएशन के पूर्व प्रधान मनमोहन सिंह पठानिया व कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर की देखरेख में संपन्न हुए। इस अवसर पर पंजाब ड्राफ्ट्समैन एसोसिएशन के चेयरमैन गुरमेल सिंह सिद्धू महासचिव राजेंद्र सिंह कार्यालय सचिव अवतार सिंह तथा नंगल यूनिट के वरिष्ठ उपप्रधान विजय कुमार सहित एसोसिएशन के कई पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।