रामपुर बुशहर। रमेश शर्मा
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन के मयूर भवन में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण संदेश दिया।
शुक्रवार को किन्नौर के दौरे पर रवाना होने से पहले सुबह पौधरोपण के अवसर पर राज्यपाल ने भारत के सब से बड़े नाथपा-झाकड़ी पावर स्टेशन द्वारा पर्यावरण को हरा-भरा रखने की जो पहल की है, उसकी प्रशंसा की। उन्होंने निकट भविष्य में पर्यावरण हितैषी इस परियोजना द्वारा प्रकृति को बचाए रखने में महत्वपूर्ण कदम उठाने की आशा व्यक्त भी की।
इस मौके पर परियोजना प्रमुख रवि चंद्र नेगी व जीएम प्रवीण सिंह नेगी भी उपस्थित रहे। बताते चलें कि किन्नौर दौरे पर जाने से पहले राज्यपाल वीरवार को झाकड़ी में रुके थे। इस दौरान उन्होंने भारत के सब से बड़े नाथपा-झाकड़ी पावर स्टेशन का अवलोकन भी किया था और सराहन में मां भीमाकाली के मंदिर में भी माथा टेका था।