रमेश शर्मा। रामपुर बुशहर
हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई निगम के खनेरी डिपो में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न करने पर गोदाम इंचार्ज समेत 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निगम के खनेरी स्थित गोदाम में 22 अगस्त को 5 आदमी मजदूरी करने आए थे, परंतु गोदाम के इंचार्ज ने इनके आने की सूचना स्थानीय प्रशासन व पुलिस को नहीं दी। 2 सप्ताह बाद स्थानीय व्यक्ति की शिकायत पर प्रशासन व पुलिस हरकत में आई। जिस पर पुलिस ने 5 युवकों से पूछताछ की और शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।