रमेश शर्मा। रामपुर बुशहर
न्यू राइजिंग स्टार क्लब दोफदा द्वारा आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता दोफदा में रविवार को संपन्न हो गईl समापन समारोह में शिमला जिला परिषद की चेयरपर्सन चंद्रप्रभा नेगी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की l
प्रतियोगिता में 75 टीमों ने भाग लियाl प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 61 हजार रुपये और ट्रॉफी, दूसरा पुरस्कार 31000 और ट्रॉफी तथा तीसरा इनाम 5100 रुपये और ट्रॉफी रखा गया थाl मैन ऑफ द सीरीज को 24 इंच का टीवी दिया गया l फाइनल मैच में न्यू राइजिंग स्टार क्लब दोफदा और चाटी की टीम के बीच में मुकाबला हुआ।
इसमें चाटी की टीम ने बाजी मारी l कुश को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गयाl मुख्य अतिथि ने आयोजकों को अपनी ऐच्छिक निधि से 15000 रुपये देने की घोषणा की l