रमेश शर्मा। रामपुर बुशहर
सीटू व हिमाचल किसान सभा ने जनता व किसान विरोधी 3 काले कानूनों को लेकर संघर्षरत किसानों के आंदोलन के समर्थन में व केंद्र सरकार के किसान विरोधी रवैये के खिलाफ झाकड़ी व निरमंड में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू राज्य उपाध्यक्ष बिहारी सेवगी ने कहा कि मोदी की भाजपा सरकार किसानों को कुचलने पर आमादा है, जो कि बेहद निंदनीय है।
बिहारी सेवगी ने इन सरकारों को तानाशाह करार दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों से बातचीत के द्वारा हल न निकालना व किसान आंदोलन को दबाने के प्रयास से स्पष्टतः ज़ाहिर हो चुका है कि ये भाजपा सरकार पूंजीपतियों के साथ है व उनकी मुनाफाखोरी को सुनिश्चित करने के लिए किसानों की आवाज़ को दबाना चाहती है, जिसे देश का मजदूर-किसान कतई मंज़ूर नहीं करेगा।
किसान सभा संयुक्त किसान मोर्चा के इस निर्णय का समर्थन और अपनी पूर्ण एकजुटता का इजहार करती है कि जब तक इन प्रतिगामी कृषि कानूनों को निरस्त नहीं किया जाता है किसान आंदोलन जारी रहेगा।