रमेश शर्मा। रामपुर बुशहर
ज्यूरी के बुजुर्ग की सोलन में कोरोना से मौत के बाद शव को ज्यूरी लाकर उसका अंतिम संस्कार किया गया। बुजुर्ग का सोलन के एमएमयू में इलाज चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गई।
मंगलवार को ज्यूरी में सतलुज नदी के किनारे कोटलु पुल के पास कोविड प्रोटोकॉल के तहत एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन और प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार करवाया गया। ज्यूरी में कोरोना से यह पहली और रामपुर उपमंडल की दूसरी मौत हुई है।
शव वाहन को पुलिस ने एस्कॉर्ट कर कटोलु तक पहुंचाया। यहां प्रशासन ने पहले पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। अंत में रास्तों और गाडिय़ों और अंतिम संस्कार स्थल को सेनिटाइज किया गया।
प्रशासन की ओर से एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन, तहसीलदार कुलताज, एसएचओ झाकड़ी जितेंद्र, परिवार के कुछ सदस्य, प्रशासन व पुलिस प्रशासन के कई कर्मचारी भी मौजूद रहे।