रमेश शर्मा। रामपुर बुशहर
रामपुर में धीरे-धीरे कोरोना पॉजीटिव का आंकड़ा बढऩे लगा है। मंगलवार को एक महिला कोरोना पॉजीटिव आई थी। उसे प्रारंभिक जांच के बाद कोविड अस्पताल भेज दिया गया था।
बुधवार को भी 2 नए पॉजीटिव केस आने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर व उपमंडलीय आयुर्वेदिक कार्यालय परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया। मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजस्वी आजाद ने बताया कि पूरे परिसर को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है और पॉजीटिव पाए गए दोनों लोगों को कोविड अस्पताल भेज दिया गया है।
बुधवार के दोनों मामले आने के बाद पूरे अस्पताल परिसर को सेनिटाइज किया गया और लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 48 घंटे के बाद स्थिति का जायजा लेने के बाद इसे फिर से खोल दिया जाएगा।