रमेश शर्मा। रामपुर बुशहर
राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर रतनपुर में एक पिकअप सड़क से नीचे लुढ़क गई। इस हादसे में पिकअप में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात एक पिकअप (एचपी 63बी-1442) जो ज्यूरी से रामपुर की ओर आ रही थी कि रतनपुर के पास सड़क से लगभग 40 फुट नीचे लुढ़क गई। इस हादसे में योगेश शर्मा गांव लालसा की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों में 24 वर्षीय खुशवंत सिंह निवासी धार गोरा, 20 वर्ष राजपाल निवासी भुट्टी धार, 28 वर्षीय अजय कुमार गांव तलाह, सुनील कुमार गांव भराड़ा, 25 वर्षीय नरेंद्र कुमार निवासी तलहा शामिल हैं।
घायलों को महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी लाया गया है। पुलिस थाना झाकड़ी ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।