रमेश शर्मा। रामपुर बुशहर
रामपुर के निकट डाकोलर में हैंडीक्राफ्ट एवं हैंडलूम निगम द्वारा चलाए जा रहे 2 महीने के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ निगम के उपाध्यक्ष संजीव कटवाल ने किया।
इस शिविर में टोपी, शॉल, जुराब, दस्ताने, गुलदस्ते फूल इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाएगाl इस अवसर पर कटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम लोकल फ़ॉर वोकल जिसके तहत जो सामान चीन से भारत में आता था, उसको बंद कर दिया गया है l
चीन से भारत में हर साल हजारों करोड़ रुपये के हिसाब से खिलौने आते थे, लेकिन अब ये भारत में ही बनेंगे, ताकि भारत आत्मनिर्भर बन सकेl कटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्राथमिकता है कि गांव-गांव में युवाओं व महिलाओं को इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर लगाकर आत्मनिर्भर बानाया जाएगा l इस प्रशिक्षण शिविर में प्रति व्यक्ति 300 रुपये प्रतिदिन केे भी दिए जाएंगे।