अरुण नेगी। रिकांगपिओ
जिला किन्नौर के लिए शुक्रवार को राहत भरी खबर आई है। यहां पर कोविड-19 के 8 सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि किन्नौर जिले में शुक्रवार को कोविड-19 के 8 सैंपल लिए गए। इनमें सभी 8 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
डॉ. नेगी ने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 के 17286 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें 1296 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि अब तक 1215 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड के इस समय 65 मामले सक्रिय हैं। जिले में कोविड के कारण 16 रोगियों की मौत हो चुकी है।