नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 18 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 11,262 करोड़ रुपए के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार तथा खुदरा एवं दूरसंचार कंपनियों का कारोबार बढऩे से कंपनी का लाभ बढ़ा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बयान में कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 11,262 करोड़ रुपए यानी 18.6 रुपए प्रति शेयर रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9,516 करोड़ रुपए यानी 16.1 रुपए प्रति शेयर रहा था।
यह किसी भी तिमाही में कंपनी का अब तक का सबसे अधिक मुनाफा है। इसके पहले कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में 10,362 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था। कंपनी की एकीकृत आय भी आलोच्य तिमाही में 4.8 प्रतिशत बढ़कर।,63,854 करोड़ रुपए के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई। कंपनी ने इस दौरान 337 नए खुदरा स्टोर की शुरुआत की और जियो ने 2.4 करोड़ ग्राहक अपने नेटवर्क में जोड़े। इससे कंपनी को मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।
कंपनी के खुदरा कारोबार का कर पूर्व लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 2,322 करोड़ रुपए जबकि दूसरंसचार इकाई जियो का शुद्ध लाभ इस दौरान 45.4 प्रतिशत बढ़कर 990 करोड़ रुपए रहा। कंपनी के खुदरा कारोबार का मुनाफा इस दौरान 67 प्रतिशत बढ़कर 2,332 करोड़ रुपए और राजस्व 27 प्रतिशत बढ़कर 41,202 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो को इस दौरान एकल आधार पर 990 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ। यह पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 45.40 प्रतिशत अधिक है। आलोच्य तिमाही के दौरान इसका परिचालन राजस्व 33.70 प्रतिशत बढ़कर 12,354 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
कंपनी को आलोच्य तिमाही के दौरान प्रति उपभोक्ता 120 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। यह पिछली तिमाही के मुकाबले दो रुपए कम रहा।
जियो की कर पूर्व आय पहली बार पांच हजार करोड़ रुपए के पार गई है। कंपनी के डेटा ट्रैफिक में 56 प्रतिशत और वॉयस सेवाओं में 52 प्रतिशत की वृद्धि हुई। पेट्रोरसायन कारोबार में 99 लाख टन के रिकॉर्ड उत्पादन के बाद भी इसका कर पूर्व मुनाफा 6.4 प्रतिशत गिरकर 7,602 करोड़ रुपए रह गया।
कच्चा तेल परिशोधन इकाई की कर पूर्व कमाई सात प्रतिशत गिरकर 4,957 करोड़ रुपए पर आ गई। कंपनी ने इस दौरान 167 लाख टन कच्चा तेल का परिशोधन किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा, कंपनी ने तिमाही के दौरान रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज किया। इस शानदार परिणाम से तेल से रसायन कारेाबार की एकीकृत मूल्य श्रृंखला तथा उपभोक्ता कारोबार से हुए लाभ का पता चलता है। उन्होंने कहा, जियो के उपभोक्ताओं की संख्या 35 करोड़ के पार हो गई है। हम अभी भी विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती डिजिटल सेवा प्रदाता कंपनी बने हुए हैं। हम अभी भी हर महीने एक करोड़ से अधिक नए उपभोक्ता जोड़ रहे हैं।