लक्की / राजीव भनोट। ऊना
डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए राज्य से बाहर जाने वाले विद्यार्थियों व साथ जाने वाले परिजनों को 72 घंटे की अवधि में हिमाचल प्रदेश वापस आने पर क्वारंटीन नहीं किया जाएगा।
परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड मान्य दस्तावेज माना जाएगा। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अगर कंटेनमेंट जोन में है, तब भी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर अपने अभिभावकों के साथ बाहर आ सकते हैं।
डीसी ने कहा कि यदि कोई अभ्यर्थी कोरोना पॉजिटिव है और प्रतियोगी परीक्षा उसे देनी है तो उसके लिए भी अलग से बैठने की पूरी व्यवस्था की जाएगी। प्रतियोगी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी चिंतित न हो प्रशासन हरसंभव मदद उनकी करेगा।