अमीर बेदी। पालमपुर
पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान कंेद्र 35 चिम्बलहार की भाजपा इकाई ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला चिम्बलहार के प्रांगण में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने शहीदों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को टोपी व मफलर पहना कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में चिम्बलहार मतदान कंेद्र के अध्यक्ष जोबन सिंह, वीएलए पूर्व उप प्रधान राजिंद्र कुमार, पूर्व बूूथ अध्यक्ष बार्ड पंच रमेश कुमार, उपाध्यक्ष काली दास, महिला मोर्चा मंडल पालमपुर की पूर्व अध्यक्ष और शोभा पुरी सहित कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।