हिमाचल दस्तक, ज्योति लाल बग्गा। ऊना
सदर थाना ऊना के तहत देहलां में विजिलेंस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक मेडिकल स्टोर से बड़ी मात्रा में नशे की प्रतिबंधित दवाई बरामद की है। दवाइयों को विजिलेंस की टीम ने कब्जे में लेकर मेडिकल स्टोर के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसे रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह डीएसपी विजिलेंस सागर चंद और ड्रग इंस्पेक्टर ऊना पंकज की अगुवाई में टीम ने देहलां स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। जहां पर तलाशी के दौरान स्टोर से 990 कैप्सूल ट्रामाडोल के बरामद हुई। पूछताछ के दौरान मेडिकल स्टोर का मालिक कोई जवाब नहीं दे पाया।
डीएसपी विजिलेंस सागर चंद ने बताया कि पिछले काफी दिनों से देहलां के मेडिकल स्टोर में नशे की प्रतिबंधित दवाइयां बेचने की सूचना मिल रही थी। जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मिलकर मेडिकल स्टोर पर दबिश दी, जहां से काफी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसे अदालत में पेश किया जाएगा।