कमल शर्मा / शाहतलाई
कोरोना महामारी के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति पहले ही बिगड़ चुकी है अब रही सही कसर हरी सब्जियों के बढ़ते दामों ने उठा दी है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों आलू प्याज,गोभी,मटर,सेब,अदरक सहित कई अन्य सब्जियां के बढते दामों ने गृहणियों का बजट बिगाड़ दिया है। इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है उपभोक्ता कहीं ना कहीं महंगी सब्जियां खरीदने को मजबूर है। अधिकतर सब्जियां 1 सप्ताह के भीतर 20 से 30 रुपये का इजाफा हुआ है।
आम जनता की थाली से हरी सब्जियां गायब होने लगी हैं। इस समय बाजार में गोभी 80 रूपये, आलू 40 रूपये, टमाटर 80 रूपय, प्याज 40 रूपय भाव मे बिक रहे है। क्षेत्र में केवल पांच छ: सब्जियां मिल रही हैं। वहीं स्थानीय सब्जियों की मांग क्षेत्र में अधिक है, जिस कारण सब्जी मंडी में सब्जियां कम हैं और जिसके चलते दाम घटने का नाम नहीं ले रहे हैं।अब तो गृहिणियों का बजट बिगड़ गया है। रसोईघरों से टमाटर का तड़का गायब हो रहा है। टमाटर 70 से 80 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है।