लोगों ने मरम्मत की उठाई मांग, रास्ते में पड़े बड़े-बड़े गड्ढे दे सकते हैं बड़ी दुर्घटना को अंजाम
विजय ठाकुर। सरकाघाट : नगर पंचायत सरकाघाट के वार्ड न. 7 बैहड़ के साथ लगते गांव डबरोग के लिए जाने वाली 200 मीटर सड़क की हालत आजकल बेहद ही खस्ता हो गई। इतना ही नहीं इससे आगे पैदल पथ भी दयनीय स्थिति में है। इस मार्ग पर दो पहिया वाहन चलाना तो दूर की बात है बल्कि पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है।
सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डे पड़े हुए हैं और नाली पर लैंटर डाल कर बनाए गए रास्ते पर भी बड़े-बड़े होल पड़े हुए हैं। जहां से गुजरने वाले बच्चे बूढ़े कभी भी नालियों में गिर कर जख्मी हो सकते हैं। इस सडक़ और पैदल रास्ते की हालत आज नगर पंचायत की अनदेखी के चलते ऐसी हुई है। यह रास्ता खड्ड का रूप धारण कर चुका है।
हैरानी की बात है कि नगर पंचायत करोड़ों रूपये खड्ड नालों में खर्च कर रही है लेकिन जरूरत के लिए बनी सडक़ व रास्तों पर कुछ भी खर्चने को तैयार नहीं है। दिव्यांग लालमन, निहाल सिंह, प्रकाश चंद, नेकराम आदि ने बताया कि इस संपर्क मार्ग के तहत दो दर्जन परिवार जुड़े हैं और सडक़ व रास्ता खराब होने की वजह से इन्हें भारी परेशानी हो रही है।