ग्रामीण विकास मंत्री ने तीन महीने में सड़क पूरा करने के निर्देश दिए
राजीव भनोट।ऊना : ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज गुलैहड़ से बुढवार मुख्य मार्ग तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क लगभग 35 लाख रुपए की लागत से बनेगी और इससे इलाके के तीन गांवों का लाभ मिलेगा। शिलान्यास करने के बाद ग्रामीण विकास मंत्री ने तीन महीने में सड़क का काम पूरा करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। पीने का पानी की समस्या को समाप्त करने के लिए 14.50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। कई योजनाओं पर काम चल रहा है और एक साल के भीतर कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों को प्रतिदिन पानी की सप्लाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़कों का जाल बिछाने के लिए लगभग 60 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
स्वच्छ व प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को जन आंदोलन बनाया है। आज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर शहरों व गांवों में चर्चा हो रही है और लोग प्लास्टिक का त्याग करने लगे हैं। प्लास्टिक के स्थान पर दूसरे विकल्पों का इस्तेमाल कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचायतों के माध्यम से 75 रुपए किलो के भाव पर प्लास्टिक खरीदने का निर्णय लिया है, ताकि देवभूमि हिमाचल को प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सके। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बुढवार की प्रधान रजनी बाला, उप प्रधान जगदीश चंद, कुटलैहड़ भाजपा महामंत्री कैप्टन प्रीतम डढवाल, गौ सेवा आयोग के सदस्य कृष्ण पाल शर्मा, बीडीओ सोनू गोयल, आईपीएच एसडीओ हरभजन सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।