एपीएमसी शिमला के अध्यक्ष नरेश शर्मा होंगे मुख्य अतिथि, सोमवार को जवाहर नवोदय स्कूल में होगा आयोजन
सुनील शर्मा। ठियोग : सड़क सुरक्षा पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन ठियोग में सोमवार 25 नवंबर को है। जवाहर नवोदय विद्यालय के परिसर में होने वाले इस आयोजन में ठियोग के सभी स्कूलों के बच्चे आएंगे। इस आयोजन के मुख्य अतिथि एपीएमसी शिमला किन्नौर के अध्यक्ष नरेश शर्मा होंगे।
उनके साथ एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा भी स्कूली बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि हिमाचल दस्तक ने परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा अभियान के साथ जुड़ते हुए इस प्रतियोगिता के आयोजन का जिम्मा लिया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले बच्चों को कैश प्राइज और ट्रॉफी दी जाएगी। इसके साथ ही प्रथम आने वाले बच्चे को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए टिकट मिलेगा। यह प्रतियोगिता अगले महीने मंडी में होनी है। इस प्रतियोगिता का कैश प्राइज 25 हजार रुपये है, जो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हाथों मिलेगा।
कुमारसैन में प्रतियोगिता 26 को
सड़क सुरक्षा पर कुमारसैन में स्कूली बच्चों की यह प्रतियोगिता 26 नवंबर को होगी। यह आयोजन जेबीएल खाची राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल कुमारसैन में होगा। इसके मुख्य अतिथि भी एपीएमसी अध्यक्ष नरेश शर्मा होंगे और स्थानीय एसडीएम भी बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे।