दशमी रावत। रोहड़ू
रोहडू बाजार कोरोना के बढते मामलों के कारण हॉट स्पाट बन गया है। प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश में बने सभी हाटस्पाट में कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए उन स्थानों में कर्फ्यू लगाया जाए जिसके चलते जिला शिमला में रोहडू बाजार व नगर परिषद रामपुर बुशहर क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है और इन्हें कंटेनमैंट जोन घोषित किया गया है। पुलिस भी कंटेनमेंट जोन रोहडू की सड़कों पर मुस्तैद हैं।
एसडीएम रोहडू बी. आर. शर्मा ने बताया है कि रोहडू बाजार को कोरोना महामारी के बढते संक्रमण को लेकर कंटेनमैंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि रोहडू बाजार में मंगलवार रात 9 बजे से धारा 144 लागू कर दी गई है और 8 दिसंबर सुबह 6 बजे तक कंटेनमैंट जोन में कर्फ्यू जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व मेडिकल एमरजेंसी के लिए एसडीएम कार्यालय रोहडू में कंट्रोल रूम बनाया गया है और मदद के लिए मोबाइल नं एवं लैंडलाइन नं भी सार्वजनिक कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि एमरजैंसी सहायता के लिए एसडीएम कार्यालय रोहड़ू के उन सभी हेल्पलाइन नं पर फोन कर सहायता ले सकते हैं।
Discussion about this post