दशमी रावत। रोहड़ू
रोहड़ू में देर रात एक टेंपो ट्रैक्स जखार सड़क से 4 मंजिला भवन के लेंटल के ऊपर से चिडगांव सड़क पर जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 5 युवक घायल हो गए।
इनमें से 3 की गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है और 2 युवक सिविल अस्पताल रोहड़ू में उपचाराधीन हैं। पुलिस के अनुसार टेंपो ट्रैक्स (एचपी 01ए- 5484) में 6 युवक सवार थे।
गाड़ी को अभय पुत्र दिनेश निवासी बडियारा चला रहा था। टेंपो ट्रैक्स दुर्घटना में 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कुलगांव के एक युवक नितेश कुमार (19) पुत्र देव राज की मौके पर ही मौत हो गई।
एसडीपीओ रोहड़ू सुनील नेगी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि युवक के शव को सिविल अस्पताल रोहड़ू में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।