धूमधाम से मनाया अंर्तराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। बद्दी : रोटरी क्लब बद्दी ने अंर्तराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य पर सामूदायिक भवन बद्दी में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के 50 से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए रोटरी क्लब बद्दी के अध्यक्ष सतीश कौशल ने बताया कि रोटरी क्लब बद्दी ने पहली बार यह निर्णय लिया कि इस बार रोटरी क्लब वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य पर बुजुर्गों को सम्मानित करेगा।
उन्होंने कहा कि युवा अगर देश का भविष्य है तो बुजुर्ग इस भविष्य के निर्माता है व हमें अपने बुजुर्गों हमेशा सम्मान करना चाहिए। वहीं वरिष्ठ नागरिक सोसाईटी के अध्यक्ष एस.पी. गुप्ता व आर.एस.गर्ग ने कहा कि जिन बुजुर्गों ने अपने बच्चों की उंगली पकड़ कर इस काबिल बनाया कि वो चल फिर सके अगर वही बच्चे अपने बुजुर्गों का साथ उस समय छोड़ देते हैं जब उनको अपने बच्चों के सहारे की सबसे अधिक जरूरत होती है तो इससे बुरी बात और क्या होगी।
क्षेत्र के सबसे वरिष्ट नागरिक कैलाश पराशर (101) व अमीर सिंह को जब रोटरी क्लब बद्दी ने सम्मान दिया तो उन्होंने कहा कि आखिर क्यों हमारे देश में वृद्ध आश्रमों की जरूरत पड़ रही है। आज हमारे देश के वृद्ध आश्रमों ऐसे लोगों से भरे पड़े हुए हैं जिनके बच्चे विदेश में है व माता पिता वृद्ध आश्रमों में धक्के खा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बुढ़ापे में पैसे व सुविधा से अधिक अपनों के प्यार व देखभाल की जरूरत होती है। वहीं वरिष्ठ नागरिक दर्शन पाल व कैप्टन डी.आर. चंदेल ने कहा कि सरकार को चाहिए कि बुढ़ापा पेंशन में बढ़ौतरी करे व वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य संबधी समेत सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करे।
इस मौके पर रोटरी क्लब बद्दी ने क्षेत्र के सभी सदस्यों को शॉल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर विपिन गुप्ता, राजेश बंसल, दिनेश बंसल, डी.एन. बंसल, दिनेश पराशर, रत्न सूद, नरेश शर्मा, जगदीप अरोड़ा, संजीव वर्मा, भावना कौशल, प्रतिभा, संगीता, शशि बंसल, दर्शन पाल, वैल्फेयर सेक्रटरी विजय, अरूण शर्मा, पी.एल. बिंद्रा, एन.के. शर्मा, आशुतोष मिश्रा समेत अनेक लोग उपस्थित थे।